उत्तरकाशी।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन होने पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने खुशी जताई । उन्होंने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग जन-जन तक पहुंचेगी।
मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुरली मनोहर भट्ट ने कहा कि देहरादून में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत व प्रांत प्रभारी विक्रम रावत ने नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि दोबारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए विगत वर्षों से निरन्तर आंदोलन कार्यक्रम चलाऐ जा रहे हैं। जिसके तहत नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन किया जाना एक प्रशंसनीय कार्य है। इससे निश्चित सरकार को चुनने वाले लोगो को मोर्चा का एकमात्र पुरानी पेंशन बहाली का संदेश मिलेगा। इस मौके पर शिक्षक इंद्रभूषण नौटियाल, ललित मोहन बहुगुणा, राधिका,रश्मि,नरेंद्र चौहान, गुरु प्रसाद, माधव प्रकाश आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक