उत्तरकाशी।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भटवाड़ी लेकर डुंडा तक सैकड़ों श्रद्धालुओं और देव डोलियों ने आज तड़के गंगा भागीरथी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। जनपद के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर आज तड़के चार बजे से स्नान के लिए देव डोलियों का तांता लगा रहा। यहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष पूजा अर्चना के साथ देव डोलियों और श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि कोरोना गाइड लाइन के कारण कम ही देव डोलिया प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची। लेकिन भटवाड़ी, डुंडा, नाकुरी व मातली में अपने-अपने पौराणिक स्नान घाटों पर देव डोलियों ने स्नान किया। डुंडा के रनाड़ी गाँव में मकर संक्रांति के पावन पर्व श्रद्धालुओं ने आराध्य कचूडु देवता की डोली की अगुवाई में गंगा भगीरथी किनारे आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा घाटों पर कड़ाके की ठंड में गंगा भगीरथी के बर्फीले पानी में क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान आस्था की डुबकी लगाने में कोई भी पीछे नहीं है।
नितिन चंद रमोला
संपादक