उत्तरकाशी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कीर्ति इंटर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाएं ठीक करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन विभाग ने कीर्ति इंटर कॉलेज को पुरोला, यमुनोत्री व गंगोत्री विधान सभा का प्रस्तावित मतगणना केंद्र बनाया है। शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित ने मतगणना केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सहायक अभियंता केएस राय को मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों में मरम्मत कार्य, विद्युत व्यवस्था व परिसर में जल निकासी व्यवस्था को ठीक करने निर्देश दिए। डीएम ने स्ट्रांग रूम में खिड़की और दरवाजों की भी शीघ्र मरम्मत करने आदेश दिए। साथ ही मतगणना केंद्र परिसर और कमरों में पालिका के कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था कराने के एसडीएम सीएस चौहान को निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी प्रदीप राय, एडीएम तीर्थपाल सिंह, मीनाक्षी पटवाल, अरुणेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
