उत्तरकाशी।
निर्वाचन आयोग ने आप पार्टी के कर्नल सेनि.अजय कोठियाल को डुंडा ब्लॉक एक गाँव मे शॉल भेंट करने पर आचार सहिंता के उल्लघंन पर नोटिस जारी किया है। साथ ही कोठियाल का एक और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिटर्निंग आफीसर का कहना है कि उक्त वीडियो के संबंध में भी नोटिस जारी किया जाएगा।
भाजपा व कांग्रेस के बाद अब आप पार्टी को भी निर्वाचन आयोग का नोटिस मिल गया है। पूर्व में रिटर्निंग ऑफीसर सीएस चौहान ने कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण, जगमोहन रावत व भाजपा नेता शांति रावत को आचार सहिंंता के उल्लघंन मामले में नोटिस जारी किया था। आज आप पार्टी के कर्नल सेवानिवृत्त अजय कोठियाल को भी नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर सीएस चौहान ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन ना करने वाले नेता व पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भीकी जाएगी।
