उत्तरकाशी।
विधान सभा चुनाव को सफल एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने दिव्यांग मतदाता व गर्भवति महिलाओं के लिए मतदेय स्थल तक डोली की व्यवस्था करने निर्देश दिए।
उन्होंने पोलिंग बूथों, नामाकंन स्थलों व मतगणना केंद्र के लिए की जाने वाली तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने नोडल अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांति पूर्ण चुनाव के लिए दायित्व दिए। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित अधिकरियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचायी जाने वाली मतदान सामग्री की पेकैजिंग सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार को निर्देश दिये कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वार्ता संभव हो, इसके लिए पुरोला, यमुनोत्री व गंगोत्री विधान सभा क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अफसरों के साथ समन्वय स्थापित करने के आदेश दिए। साथ ही वायरलेस व्यवस्था की जरूरी तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने दिव्यांग मतदाता व गर्भवति महिलाओं के लिए मतदेय स्थल तक डोली की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सखी बूथ व आदर्श बूथो पर नियमानुसार व्यवस्थाएं पूर्ण करने के आदेश दिए। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सीएओ केएस चौहान, डीडीओ केके पंत, एसडीएम सीएस चौहान व मीनाक्षी पटवाल आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक