उत्तरकाशी।
डीजीपी अशोक कुमार ने पुरोला व मोरी थाने का औचक निरीक्षण किया।
डीजीपी के सिंगम जैसा अचानक दौरे से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई। डीजीपी कुमार ने विधान सभा चुुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस जवानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते सभी जवानों को सावधानी बरतने, जनता को कोविड अनुरुप व्यवहारों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड नियमों का उल्लघंन करने वालों के सख्त कार्रवाई के निर्देश। इस मौके पर एसपी पीके राय, सीओ सुरेंद्र भंडारी समेत अन्य पुलिस अफसर व कर्मी मौजूद रहे।
