उत्तरकाशी पोस्ट,नई दिल्ली।
लंबे इंतजार के बाद भारत के जंगल एक बार फिर चीतो से आबाद होने जा रहे हैं। कल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 10:45 बजे नामीबिया से आ रहे आठ चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे।

इसके बाद वह एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रोजेक्ट चीता के तहत पांच मादाओं और तीन नरो को भारत लाने के लिए भारत का एक विशेष विमान बीते बुधवार को नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंच गया है। खासतौर पर डिजाइन किए गए बी- 747 विमान पर बाघ का चेहरा प्रिंट किया गया है। विमान कल 17 सितंबर को सुबह जयपुर में उतरेगा, जहां से चीतों को हेलिकॉप्टर के जरिये कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया जाएगा।
जानकारों के मुताबिक, देश में चीतों की बसावट खुले जंगल व घास के मैदानों की पारिस्थितिकी बहाली में मददगार होगी। वन्यजीव की आबादी जैव विविधता संरक्षण बढ़ाते हुए समाज को लाभ पहुंचाएगी। पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के तहत शुरू किए गए प्रोजेक्ट चीता से पारिस्थितिकी विकास व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।