उत्तरकाशी।
भटवाड़ी प्रखंड के बनखेत तोक में भालू ने एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा है, जबकि एक महिला घायल हो हुई, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव से छानी करीब ढाई किमी दूर होने होने के कारण सुबह को हुई घटना का ग्रामीणों को देर शाम तक पता नहीं चल पाया।
बीते रविवार सुबह दस बजे भटवाड़ी ब्लाक के गणेशपुर से करीब ढाई किमी दूर टकनोर वन क्षेत्र में स्थित एक छानी में रह रही हर देई देवी पर भालू ने हमला कर दिया। हरदेई का शोर सुनकर पड़ोस की छानी में रहने वाले शमशेर सिंह (61) उसे बचाने के लिए आ गए। तभी भालू ने शमशेर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।