उत्तरकाशी।
डुंडा के बौन- पंजियाला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हुई है। जबकि दो लोग गम्भीर घायल हुये है।
रात्रि करीब 02 बजकर 45 मिनट पर बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर एक अशोका वाहन संख्या-UK- 10CA-1137 दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
वाहन हादसे में अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31)पुत्र जयवीर बिष्ट निवासी बौन की मौके पर मौत हो गई। हादसे में राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गम्भीर घायल हुए है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन किसी बारात से आ रहा था।
दुर्घटना में घायलों हुये लोगो को 108 एम्बुलेंस सेवा के मदद से म जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया हैं।