उत्तरकाशी।
मोरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 4.53 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में संबंधित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त से बरामद चरस की कीमत 45 हजार रूपए बताई गई है। नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत मोरी थाना पुलिस ने मंगलवार रात चैकिंग अभियान चलाया।
जिसमें मियांगाड़ नैटवाड़ मार्ग से फूलक सिंह नाम के व्यक्ति को अवैैध स्मैक के साथ पकड़ा गया। एसआई देवेंद्र पाल ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। टीम में एसआई देवेंद्र पाल के साथ कांस्टेबल शूरवीर शामिल रहे।