उत्तरकाशी।
पुलिस ने जोशियाड़ा में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में पार्क 35 दुपहिया वाहनों को ट्रक में भर पुलिस लाइन ले गई। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस सख्त हो गई है।
बुधवार देर शाम यातायात पुलिस ने जोशियाड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में पार्क दुपहिया वाहनों को जब्त कर ट्रक के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचाया। यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब पार्क वाहनों से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
चारधाम यात्रा के चलते शहर में ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। ऐसे में हाईवे या अन्य मार्गो के किनारे नो पार्किंग जोन में पार्क वाहन जाम का कारण भी बन रहे हैं। यातायात पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील भी की है।