उत्तरकाशी।
गाजणा पट्टी के सिरी गाँव में ग्रामीणों की सर्वसम्मति पर वन पंचायत सरपंच का चुनाव हुआ। जिसमें विजेंद्र रावत को वन पंचायत सरपंच चुना गया। गाँव के विभिन्न वार्डों से 9 लोगो को सदस्य बनाया गया।
सिरी गाँव ग्रामीणों के आपसी विवाद के चलते दो बार यह चुनाव स्थगित हुआ था। सोमवार को वन पंचायत सरपंच का चुनाव ग्रामीणों की सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव में विजेंद्र रावत को वन पंचायत सरपंच चुना गया। जबकि केदार राणा, सते सिंह नेगी, विजेंद्र रावत, दिनेश लाल, केसर रावत, लक्ष्मी देवी, फगणी देवी व चेता देवी को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी वन पंचायत को मजबूत करने का संकल्प लिया
नितिन चंद रमोला
संपादक