
उत्तरकाशी।
बडकोट पौंटी गाँव के क्रिकेटर रोहन भंडारी का चयन बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र की अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ है, जो 28 सितंबर से होने वाली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम से बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021-22 के लिए टीम की घोषणा की है। टीम में उत्तरकाशी के पौंटी गाँव निवासी क्रिकेट खिलाड़ी रोहन भण्डारी का भी चयन हुआ है।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश महरा, उपाध्यक्ष जावेद खान रोहन भण्डारी के चयन पर खुशी जताई है।