
उत्तरकाशी।
गंगोत्री राजमार्ग पर मातली पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी व जेसीबी मशीन की जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में स्कूटी चालक गंभीर घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल युवक की हालात खतरे से बाहर बताई है।
मातली पेट्रोल पंप से तेल भराकर बाहर आ रहा जेसीबी व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ऋषभ रावत पुत्र एलम सिंह रावत निवासी कुमराड़ा घायल हो गया। मौके मौजूद भाजपा जिला मंत्री प्रताप सिंह राणा ने घायल ऋषभ को अपने वाहन में बिठाकर उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पहुंचाया। ऋषभ रावत के सिर, कान व पांव चोटें आई हैं, फिलहाल डॉक्टरों ने ऋषभ की हालत खतरे से बाहर बताई है।