नई दिल्ली।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पीएफ की रकम पर मिलने वाले ब्याज का पैसा सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करेगी।
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज का पैसा करीब 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को देने का निर्णय लिया है। यदि किसी कर्मचारी के खाते में 10 लाख रुपये है तो उसे 81 हजार रुपये ब्याज मिलेगा।
दरसल बीते महीनों केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी मिटिंग ) द्वारा फिस्कल ईयर 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तय किया है। जिस प वित्त मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है। अब जल्द ही सरकार द्वारा पीएफ पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि 40 साल में यह पहला अवसर होगा जब 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 30 जुलाई तक ईपीएफओ कर्मचारियों के खाते में तय ब्याज दर जमा की कर सकता है। हालांकि ईपीएफओ ने अभीतक अधिकारिक पुष्टी नहीं की है।