उत्तरकाशी
डीएम अभिषेक रुहेला ने सड़कों के लिए अधिगृहित भूमि का जल्द से जल्द प्रतिकर भुगतान के पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अभियंताओं को निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम अभिषेक रुहेला ने प्रतिकर भुगतान एवं सड़क सुरक्षात्मक कार्यो को लेकर पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के अभियंताओं की बैठक ली। सड़कों के प्रतिकर भुगतान की शिकायत डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रतिकर भुगतान में तेजी से कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट सीडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मोरी व पुरोला क्षेत्र में जनता व जन प्रतिनिधि लगातार सवाल उठा रहे है। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाकर जनपद में स्टेज- 1 व स्टेज-2 में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम रुहेला ने कहा कि जिन सड़को पर पेंटिंग नही हुई है,उन सड़कों पर माह मई व जून में गुणवत्ता के साथ पेन्टिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से किया जाय।
आगामी मानसून सीजन को देखते हुए डीएम ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूस्खलन सम्भावित स्थानों को सम्बन्धित एसडीएम के साथ समवन्य बनाकर चिन्हित करते हुए जेसीबी आदि मशीनों की तैनाती हेतु पूर्व प्लानिंग कर ली जाय। उन्होंने अति संवेदनशील स्थानों पर सड़क सुरक्षात्मक कार्यों का स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।ताकि उनके लिए जल्द धनराशि उपलब्ध करायी जा सके।
डीएम ने एसडीम, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक करने तथा समय-समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिये भी समय-समय पर अभियान चलाने को कहा।इस अवसर पर एडीएम तीर्थपाल, एसडीएम सीएस चौहान, मीनाक्षी पटवाल, ईई प्रवीणकुश व मनोहर दास, ईई अविनाश कुमार, एआरटीओ मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।