उत्तरकाशी।
डुंडा प्रखंड के कल्याणी के सोवेंद्र भंडारी का चयन भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है। सोवेंद्र 9 मई तक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम का हिस्सा होंगे। वे 3 मई को कोच्चि केरल से इग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फेडरेशन ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में डुंडा के कल्याणी गाँव सोवेंद्र की घोषणा की है।भंडारी के चयन से उसके परिवार व डुंडा क्षेत्र में खुशी की लहर है। किसान पिता बीर सिंह भंडारी के सबसे छोटे पुत्र सोवेंद्र की पढ़ाई राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण देहरादून में हुई है। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। सोवेंद्र के बड़े भाई लोकेंद्र भंडारी ने बताया कि सोवेंद्र के दो भाई व चार बहनें हैं। वह सबसे छोटा है। भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच जे मैथ्यू ने बताया कि भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के साथ तीन मैच खेलेगी। टीम में उत्तराखंड के सोवेंद्र भंडारी सहित शिवम नेगी, दिल्ली के प्रदीप पटेल, राजस्थान के धर्मा राम देवासी, गुजरात विष्णु वघेला, मेघायल गैब्रियल नोंगरूम व संस्थान किलिंग्सन डी मारक व केरल के सुजीत पीएस व मध्य प्रदेश के प्रफुल लिखितकर गोलकीपर के रूप शामिल किए गए हैं।
नितिन चंद रमोला
संपादक