उत्तरकाशी।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शुक्रवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग का निरीक्षण कर यमुनोत्री धाम में यात्रा से व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा पड़ाव पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए
डीएम ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, यात्री विश्राम गृह अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के जल संस्थान, जिला पंचायत व पर्यटन समेत यात्रा से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा की यात्रा के दौरान घोड़ा- खच्चर व डन्डी-कन्डी के संचालन से यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए बेहतर प्रयास करें।

जिलाधिकारी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट दिखे। डीएम ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर स्थित दुकानों में पैकेजिंग खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि की उत्पादन तिथि व एक्सपायरी तिथियों की जांच के आदेश दिए। साथ ही दुकानों में रेट लिस्ट,खाद्य सामग्री आदि का समय-समय पर निरीक्षण करने के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर मुख्य पड़ावों पर पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पड़े पेड़ो को शीघ्र हटाने के वन विभाग को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा भैरव मंदिर के पास स्वास्थ्य व्यवस्था, पुलिस तैनाती तथा यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पैदल मार्गों पर अन्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की जाये।
इस मौके पर एसपी प्रदीप राय, तहसीलदार चमन सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाईं समेत अन्य यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागीय अधिकारी मौजूद थे l