नई दिल्ली।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए आयु सीमा में बदलाव कर दिया है। अब केवीएस में 6 से 8 साल तक कि आयु वाला बच्चा पहली कक्षा में प्रवेश ले सकता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में केवीएस में एडमिशन 2022 के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
केवीएस संगठन ने बड़े बदलाव में प्रवेश के लिए सांसद कोटा भी खत्म कर दिया है।
नई गाइड लाइन अनुसार कोरोना काल में अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों को केवीएस में प्रवेश के लिए पहले प्राथमिकता दी जाएगी। जिसका अधिकार चेयरमैन (जिलाधिकारी) को दिया गया है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद इन बच्चों को केवीएस में प्रवेश दिया जाएगा।