उत्तरकाशी।
गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी वैली ब्रिज एक मई को तीन घंटे बंद रहेगा। इस दौरान पुल का वार्षिक रख रखाव कार्य किया जाएगा।
गंगोत्री धाम की यात्रा से पूर्व बीआरओ पुलों व गंगोत्री हाइवे को बेहतर बनाने में जुटा है। गंगोत्री हाईवे पर स्वारीगाड़ व असी गंगा पर गंगोरी में वैली ब्रिज हैं। जिनका हर साल यात्रा से पूर्व वार्षिक रख रखाव कार्य किया जाता है। इसी के तहत आगामी एक मई को गंगोरी वैली ब्रिज का वार्षिक रख रखाव कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रविवार एक मई को पुल सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। बीआरओ के कमान अधिकारी मेजर बिनु वीएस ने बताया कि इस दौरान पुल का वार्षिक रख रखाव कार्य किया जाएगा।