उत्तरकाशी।
पुलिस ने मोरी में 59 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस की फलाईंग स्काउट टीम को चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में यह बड़ी सफलता मिली है।
एसपी पीके राय के दिशा निर्देश पर पुलिस/ फलाईंग स्काउट टीम अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह छापेमारी अभियान चला रही है
फलाईंग स्काउट टीम ने चैकिंग के दौरान स्थान सरकारी हॉस्पिटल बैण्ड मोरी के पास खड़े वाहन संख्या से UK 16CA 1654 (पिकअप, बोलेरो) से 59 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने वाहन को मौके पर सीज कर दिया। टीम ने बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना मोरी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मुकदमा पंजिकृत किया गया है। पुलिस ने शराब की कीमत 4,25,000 आंकी है। शराब पकड़ने वाली टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट जबर असवाल,देवेन्द्र पाल, चंद्रमोहन व पंकज लाल आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक