उत्तरकाशी।
एनएसएस की ओर से मतदान दिवस के अवसर पर सोमवार को पूरे जनपद क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें दीवार लेखन, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताएं शामिल थी। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि आम नागरिकों को मतदान की शपथ दिलार्द गई। स्वरचित कविताओं के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जीआईसी नौगांव, बर्नीगाड़, पुरोला, बड़कोट, चिन्यालीसौड़, मोल्टाडी, क्लोगी व गुन्दियाटगांव में स्वयंसेवियों ने मतदाता दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम जन को मतदान के प्रति जागरूक किया।
