
उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी शहर के बीचोंबीच स्थित आजाद मैदान में आज से फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज होगा।
कई वर्षों बाद आजाद मैदान में काशी विश्वनाथ फुटबाल रनिंग ट्राफी का आयोजन शुरू होने जा रहा है।
आज से शहर के लोगो को मैदान में फुटबाल रेफरी की सीटी सुनाई देगी। प्रतियोगिता में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका बाड़ाहाट द्वारा कराया जा रहा है। आयोजन समिति के अमेरिकन पुरी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। 25 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। विजेता टीम को 31 व उपविजेता टीम को 21 हजार के नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी भी प्रदान की जाएगी।