
– पुरोला में मतदान से हुई चुनाव प्रक्रिया संपन्न, व्यापारियों ने उत्साह पूर्वक किया मतदान का प्रयोग।
पुरोला (उत्तरकाशी)।
पुरोला में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नवीन कार्यकरिणी गठन किया गया। जिसमें मतदान के जरिये बृजमोहन चौहान को अध्यक्ष व अंकित पंवार को महामंत्री चुना गया। व्यापार मंडल चुनावों को लेकर व्यापारियों में दिनभर खासा उत्साह देखा गया।
पुरोला में रविवार डॉ चतर सिंह चौहान देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के कड़े मुकाबले में बृजमोहन चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयेंद्र रावत को 126 वोटों से हराया।
बृजमोहन चौहान को 316 मत व जयेंद्र रावत को 190 मत पड़े । महामंत्री पद पर अंकित पंवार को 314 व विकास राणा को 195 मत पड़े। अंकित पंवार ने 119 मतों से जीत हासिल की।
उपाध्यक्ष पद पर दीपक नौडियाल, कोषाध्यक्ष पद पर अमित चौहान व प्रचार मंत्री पद पर सतीश चौधरी निर्विरोध चुने गए।
व्यापार मंडल चुनाव में पुरोला नगर के 514 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार , तिलकचंद रमोला, हरदेव राणा, लायवीर कलूड़ा, सोनू मीर व अरविंद खंडूरी आदि मौजूद रहे।