उत्तरकाशी।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज यमुनोत्री विधानसभा के लोगों से वर्चुअल जनसभा की, उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के अंदर चुनाव में कई लोग टिकट के दावेदार होते हैं, लेकिन चयन हाईकमान नेतृत्व करता है। उन्होंने टिकट के दावेदार व चुनाव लड़ने वालों से पार्टी के निर्णय का सम्मान करने की गुजारिश की। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओ से पीएम मोदी का साथ न छोड़ने व तालमेल बनाकर चलने की अपील की। भाजपा नेता व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने यमुनोत्री विधानसभा की वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यक्ति (प्रत्याशी) एक चेहरा होता है। नेतृत्व व सिद्धांत पार्टी के होते हैं। केंद्र
में पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य में पुष्कर धामी के नेतृत्व
में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। उत्तराखंड का ऐसा कोई विषय नहीं है, जिसे पीएम स्वयं नहीं देखते हैं। वे सीएम से निरंतर संपर्क में रहते हैं। उन्होंने टिकट मांगने वाले सभी दावेदारो से पार्टी के निर्णय का सम्मान करने तथा साथ खड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2024 तक मोदी पीएम हैं और उसके बाद भी रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने लोगों से क्षेत्रवाद जातिवाद भूलकर पार्टी प्रत्याशी केदार सिंह रावत के पक्ष में मतदान की अपील की।
नितिन चंद रमोला
संपादक