उत्तरकाशी।
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार (सेनि.) कर्नल कोठियाल ने आज उत्तराखंड की मातृशक्ति से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर रोजमर्रा के जीवन के संघर्ष तक उत्तराखंड की महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की परंपरा मातृशक्ति का सम्मान करना है। हमारी मातृ शक्ति उत्तराखंड की रीड की हड्डी है। (सेनि.) कर्नल कोठियाल ने कहा कि मातृशक्ति के प्रयासों से उत्तराखंड राज्य मिला है। लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने उत्तराखंड में सब कुछ बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने पर मातृशक्ति का पूरा सम्मान और अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 साल के नौजवान उत्तराखंड में महिलाओं को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा न मिलने के कारण प्रसव के दौरान महिलाओं को जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि संघर्षों की बदौलत मिले राज्य में कांग्रेस व बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया। (सेनि.) कर्नल कोठियाल कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली और अच्छी शिक्षा दी जाएगी।
नितिन चंद रमोला
संपादक