उत्तरकाशी।
निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेेक्ट्रेट में विधान सभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समूहगान व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट में विधान सभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने मतदान जागरूकता समूहगान व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत शिक्षकों द्वारा जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के जरीये शत- प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, सीईओ नरेश शर्मा,डीडीओ केके पंत, कोषागार अधिकारी बालकराम बासवान आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—
Nitin C. Ramola