उत्तरकाशी।
जनपद की मित्र पुलिस को बड़े चरस तस्करों को पकड़ने में एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है,
एसओजी यमुनाघाटी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 किलो 610 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा। एसपी राय ने इस बड़ी सफलता संयुक्त टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।
पुलिस अधीक्षक पीके राय के दिशा निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बना रही है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एसओजी यमुनाघाटी ने जाल बिछाकर बीते शनिवार रात्रि को लीसा डिप्पो नौगांव रोड पर बृजमोहन चौहान उर्फ (सावणिया) को 01किलो 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। चरस तस्कर बृजमोहन पुरोला व मोरी के बीच ढाबा चलाने की आड़ में इस काम को करता था। पुलिस ने पकड़ी गई चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपए से ऊपर आंकी है। चरस पकड़ने वाली टीम मुकेश तोमर, कुंवर सिंह, दिनेश बाबू, अजय दत्त व एसओजी के सुनील जयाडा आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक