उत्तरकाशी।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय बहादुुर सिंह रावत ने कहा कि जनपद में भी मेडिकल कालेज की स्थापना की जानी चाहिए। जिसके लिए वे सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
आज पत्रकार वार्ता में विजय बहादुर सिंह रावत ने गंगोत्री विधान सभा सीट से अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की। उन्होंने इंद्रावती नदी में भी नमामि गंगे के तहत घाटों का निर्माण किए जाने की जरूरत बताई। रावत ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नमामि गंगे के तहत घाट बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद में मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थान नहीं हैं। जिससे यहां के युवाओं को इन सुविधाओं के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है। भाजपा नेता रावत ने कहा नमामि गंगे योजना के तहत जिला मुख्यालय के साथ ही भटवाड़ी क्षेत्र में भी घाटों का निर्माण किया जाना चाहिए।
