उत्तरकाशी।
स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत उत्तरकाशी जनपद को दो सचल चिकित्सा वाहन मिले हैं। बुुधवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पुरोला में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने वाहन उपलब्घ कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वाहनों के संचालन से जनपदवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं यमुनाघाटी के सीएचसी पुरोला में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सचल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाई। वाहन में चिकित्सक समेत अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहेंगे। सचल चिकित्सा वाहन की ओर से गंगा व यमुनाघाटी के दूरस्थ गांवों में जाकर पंचायत प्रतिनिधि, आशा एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविरों में चिकित्सक जाँच के बाद निशुल्क दवाईयां वितरित करेंगे। साथ ही हिमोग्लोबिन एवं शुगर जांच व परिवार नियोजन काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर उत्तरकाशी में सीएमओ डा.विनोद कुकरेती, सचल चिकित्सा वाहन कॉर्डिनेटर संजय चटवाल, आईईसी मैनेजर अनिल बिष्ट, ज्ञानेन्द्र पंवार व पुरोला में डिप्टी सीएमओ रमेश आर्य, लोकेश बडोनी, सूरज रावत, ओमप्रकाश नौटियाल आदि रहे।