जबर्दस्त उछाल के बाद अमेजन के बेजोस को पीछे छोड़
उत्तरकाशी पोस्ट,नई दिल्ली बिमल रमोला।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी हुई है। उनकी हर दिन की आमदनी में 1612 करोड़ का बढ़ोतरी हुई है। कमाई में जबर्दस्त उछाल के बाद उन्होंने अमेजन के बेजोस को पीछे छोड़ कर विश्व के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों आई तेजी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 116 प्रतिशत का उछाल आया है। बीते 1 साल में उन्होंने अपनी संपत्ति में 5,88,500 करोड़ रुपए जोड़े हैं। गौतम की वर्तमान में कुल संपत्ति 10,94,400 करोड़ रुपये है।
आपको बता दें कि गौतम के अडानी ग्रुप ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर सीमेंट सेक्टर में भी पांव जमा लिया है और देश की दूसरी बड़ी उत्पादक समूह बन गई है।