उत्तरकाशी।
जनपद के प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने सरकार से मणिपुर की तर्ज पर योजना तैयार करने की मांग की है। गुरिल्लाओं ने नगर में जुलूस प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा।
बुधवार को जनपद के प्रशिक्षित गुरिल्ला कली कमली धर्मशाला में बड़ी संख्या में एकत्रित हुये।यहां गुरिल्लाओं ने आंदोलन की रणनीति बनाई।

इसके बाद गुरिल्लाओं ने नगर में जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचे। संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला विगत 13-16 सालों से तीन सूत्री मांगों के लिए आंदोलित हैं। गुरिल्ला शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी, 60 वर्ष की आयु पार कर चुके गुरिल्लाओं को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने व मृतक आश्रितों को पेंशन तथा आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
विक्रम रावत ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने भी गुरिल्लाओं के पक्ष में निर्णय सुनाया है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरिल्लाओं ने डीएम अभिषेक रूहेला के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में गुरिल्लाओं ने मणिपुर की तर्ज पर उन्हें रोजगार दिए जाने के लिए योजना तैयार किए जाने की मांग भी की। इस मौके पर महावीर रावत, भूपेंद्र रावत, हरवीर पंवार, शैलेंद्र राणा, लक्ष्मी बहुगुणा, अनीता पंवार, आशा देवी, चमन लाल, कुसुम बिष्ट, सुशीला आदि शामिल थे।