उत्तरकाशी।
जनपद के युवक एवं युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने जिला सहकारी बैंक की वर्ग- 4 सहयोगी/गार्ड के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था,उन अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार आगामी 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की सारिक दक्षता परीक्षा मनेर स्टेडियम उत्तरकाशी में 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
निम्न अनुकमॉक अनुसार होगी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एंव साक्षात्कार
–1001से 1220 तक ( कुल संख्या-220)-28 Dec 2021
-1221 से 1440 तक (कुल संख्या 220)-29 Dec 2021
-1441 से 1665 तक ( कुल संख्या-225) 30 Dec 2021