उत्तरकाशी।
होटल व ढाबो में शराब पिलाने वालो के खिलाफ एसपी राय का एक्शन, चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मियों किया लाइन हाजिर।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान होटल व ढाबो पर शराब परोसे जाने के मामले को एसपी प्रदीप राय ने गम्भीरता से लिया, उन्होंने खुलेआम शराब परोसे जाने की लापरवाही के मामले में चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर त्वरित कार्यवाई की। जनपद के नये एसपी पीके राय ने आज देर सांय नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। एसपी राय ने पुलिस ड्यूटियों को चैक किया, साथ ही पुलिस चौकी बाजार में शराब ठेके के आसपास होटल व ढाबो पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी, एसपीस राय की औचक कार्यवाही से कुछ लोगो में हलचल का माहौल है।
