उत्तरकाशी पोस्ट,भटवाड़ी।
भटवाड़ी के पाला, सालंग व पिलंग गांव के ग्रामीणों को अब उपचार के जिला मुख्यालय का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने तीनों गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है।
जिले के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के दूरस्थ गांव पाला, सालंग व पिलंग गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति है। पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी तहसील या जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है।
-ब्लाक प्रमुख विनीता रावत के प्रयासों से 3 गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मिली मंजूरी
कई बार समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग से यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। जिसे हाल में सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सके, इसके लिए विभाग से मांग की गई थी। जिस पर राज्य सरकार ने तीनों गावों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की अनुमति दे दी है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। साथ ही भटवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की भी मांग की।