उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय स्थित जियोग्रिड वॉल के पीछे हाईटैक बस अड्डे का निर्माण प्रारंभ हो गया। आज गुरुवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रूहेला ने करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ पहली ईंट रखी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव उत्तरकाशी शहर में लंबे समय से बस अड्डा निर्माण की मांग की जा रही थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस समस्याओं को गंभीरता से लेेते हुए दशकों से लंबित बस अड्डे निर्माण का संकल्प लिया है। उन्होंने बस अड्डा निर्माण से आगामी यात्रा सीजन में सुविधा मिलने की बात कही। उन्होंने बस अड्डा निर्माण के लिए धनराशि जारी होने पर सीएम का आभार जताया।
डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम चंबा को तय समय सीमा के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल सिंह, ईई पेयजल निर्माण निगम इरशाद हुसैन, सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, डीसीबी अध्यक्ष विक्रम सिंह, रावल अशोक सेमवाल, चंदन पंवार, रजनी कोटवाल, देशराज बिष्ट, मनोज चौहान, सूरत गुसाईं, हंसराज चौहान, ललिता सेमवाल, किरण पंवार आदि रहे।