उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला यमुनोत्री पैदल मार्ग का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने तीन दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त यमुनोत्री पैदल मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए हैं। बरसात के कारण यमुनोत्री पैदल मार्ग जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक आवजाही के लिए जोखिम भरा बना है।अब धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से यहां आवाजाही में दिक्कते हो रही है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जानकीचट्टी में घोड़ा, खच्चर पार्किंग के साथ ही पैदल मार्ग पर नियमित सफाई करने, सिंगल यूज प्लास्टिक, जैविक-अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण करने, यात्रियों एवं श्रदालुओं के लिए पैदल मार्ग पर स्वच्छ पीने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम रुहेला ने पैदल मार्ग पर बरसात में जहां-जहां फिसलन हो रही है, वहां पर चूना आदि डालने के भी निर्देश दिए। साथ ही बाधित विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पैदल मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवानंद शर्मा, सीवीओ भरत दत्त ढौंडियाल, एसीएमओ रमेशचंद्र आर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्याम लाल, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे आदि मौजूद रहे।