-विकासखंड के सभी छह संकुलों में 10 व 11 अक्टूबर को होगी प्रतियोगिताएं
उत्तरकाशी पोस्ट,डुंडा।
डुंडा ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में विकासखंड में खेल महाकुंभ आयोजन की तैयारियों पर चर्चा हुई। बीडीओ राकेश बिष्ट ने कि डुंडा ब्लाक के सभी छह संकुलों में 10 व 11 अक्टूबर को अंडर 14 व अंडर 17 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं विकासखंड स्तर पर जीआईसी मातली 3 से 6 नवंबर तक खेल प्रतियोगिताएं होगी।

खंड विकास अधिकारी डुंडा राकेश बिष्ट की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों एवं व्यायाम शिक्षकों को खेल महाकुंभ आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक बालक व बालिकाओं को पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। बैठक में बीईओ हर्षा रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पीआरडी संदीप राणा, प्रधानाचार्य जीआईसी मातली दिनेश गैरोला, संकुल गेंवला से प्रधानाचार्य मनवीर गौतम, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक अमीर चंद रमोला, क्रीड़ा प्रभारी जीआईसी मातली राजवीर रांगड़, प्रधानाचार्य जीआईसी डुंडा से निर्मल शाह, संकुल बडे़थ से क्रीड़ा प्रभारी आशीष बिजल्वाण, जिला खेल समन्वयक (प्राथमिक) शूरवीर पडियार, संकुल भेटियारा से क्रीड़ा प्रभारी पूर्ण सिंह नेगी, गढ़ बरसाली से नत्थी सिंह राणा आदि रहे।