– तहसीलदार के नेतृत्व में सर्वे टीम गठित , राजस्व भूमि पर अतिक्रमण की करेगी जांच
उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
हाईकोट के आदेश के बाद यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार हाकम सिंह की पत्नी पुरोला एसडीएम कोर्ट पहुंची। यहां हाकम की पत्नी ने एसडीएम के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत कर पुनः सर्वे कराए जाने की मांग की।
आपको बता दें कि यूके ट्रिपल एससी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में आरोपी हाकम सिंह के सांकरी स्थित रिजार्ट ध्वस्तीकरण पर रोक से हाईकोर्ट ने साफ इंकार कर दिया था। हाकम सिंह की पत्नी ने ध्वस्तीकरण प्रकिया रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को आज 28 सितंबर शाम चार बजे तक पुरोला एसडीएम कोर्ट में विवादित भवन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा था। हाकम सिंह की पत्नी अपने वकील के साथ निर्धारित समय में पुरोला एसडीएम कोर्ट पहुंची। यहां उसने अपना पक्ष रखने के साथ ही कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए है। साथ ही पुनः सर्वे कराए जाने की अपील भी की। एसडीएम देवानंद शर्मा ने बताया कि याचिका कर्ता की अपील पर तहसीलदार पुरोला के नेतृत्व में सर्वे टीम गठित की गई है। जो राजस्व विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का सर्वे करेगी। समिति को 7 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सर्वे सिर्फ राजस्व की भूमि का किया जाएगा।