बैंक की 53 वीं वार्षिक बैठक बोले विधायक सुरेश चौहान सहकारी बैंक उपभोक्ताओं को दे रहा बेहतर सुविधाएं
उत्तरकाशी।
जिला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक जोशियाड़ा में आयोजित की गई। इस गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सहकारी बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दे रहा है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना 45 फीसदी अधिक फायदा हुआ है। बैंक लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों ने इसका श्रेय उपभोक्ताओं के सहकारी बैंक के प्रति विश्वास को दिया है।

मंगलवार को जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में 53 वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान मौजूद रहे। विधायक चौहान ने कहा कि जिला सहकारी बैंक जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना इस वित्तीय वर्ष में सहकारी बैंक 45 फीसदी वृद्घि की है। ऋण वसूली में भी 82 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में धौंतरी में नई शाखा का शुभारंभ किया गया। अब जनपद में कुल 19 शाखाएं संचालित हो रही हैं। रावत ने बताया कि जनपद में करीब आधा दर्जन शाखाएं और खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बैंक ने करीब 68 करोड़ धनराशि शून्य ब्याज दर पर किसानों व कारोबारियों को वितरित किया है। जनपद में 7 एटीएम भी हैं। जिनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक एटीएम वैन भी है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र सिंह परमार ने किया। बलबीर चौहान, रणधीर बिष्ट, बर्फी भक्ति, शरद चौहान आदि मौजूद थे।