उत्तरकाशी।
साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद दस युवक एवं युवतियों को 16 दिन का गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डीएम मयूर दीक्षित ने दल को हरी झंडी दिखाकर हेनिफिल सेंटर वुडस्टॉक स्कूल मसूरी के लिए रवाना किया। पर्यटन विभाग उत्तरकाशी की तरफ से साहसिक पर्यटन मद से साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले जनपद के युवक व युवतियों के लिए 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हेनिफिल सेंटर वुडस्टॉक स्कूल मसूरी में निशुल्क गाइड का प्रशिक्षण आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण में भटवाड़ी ब्लॉक से 10 व मोरी ब्लॉक से 10 युवक एवं युवतियां प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक