उत्तरकाशी।
स्वास्थ्य विभाग 10 जून से हर घर दस्तक अभियान शुरु करेगा। जिसमें कोविड टीके से वंचित लोगों को विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड टीका लगायेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग भी स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शैलेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत ग्राम स्तर पर कोविड टीकाकरण की पहली डोज से छूटे हुए लोगों के साथ-साथ कोविड की दूसरी डोज से वंचित लोगों का भी कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड की प्रीकॉशन डोज से छूटे हुए फील्ड लेवल वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोविड की प्रीकॉशन डोज भी लगाई जायेगी। अभियान के तहत जनपद में समस्त एनएनएम व आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा व पंचायत राज समेत अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे। सीएमओ डा.केएस चौहान ने बताया कि अभियान के तहत कोविड टीकाकरण की तैयारी पूरी की गई। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉक कोविड नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।