–ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया उद्घाटन।
उत्तरकाशी
सीमांत जनपद में स्वास्थ्य विभाग का मेला शुरू हो गया है।सरकार के स्वास्थ्य मेले का आमजन लाभ उठा सकते हैं। आज नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य शिविरों के जरिये दूर दराज के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
स्वास्थ्य मेले में विधायक दुर्गेश्वर ने पेयजल सुविधा के लिए नौगांव अस्पताल को विधायक निधि से आरओ लगाने की घोषणा की। स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों के आयुष्मान कार्ड, कोविड टीकाकरण समेत विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई। इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर ने बच्चो स्कूली बैग भी वितरित किए। इस मौके पर शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी। इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा, जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार, नगर पंचायत सभासद विजय रावत समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक