आज पुलिस लाइन में डीजीपी अशोक कुमार ने किया वर्चुअल उद्घाटन
उत्तरकाशी।
आज से पूरा उत्तरकाशी जनपद तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा। जनपद के सभी शहरों, राष्ट्रीय राजमार्गो व महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई रेज्यूलेशन इंटरनेट कनेक्टेड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनका मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूप जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बनाया गया है। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन कैमरों का वर्चुअल उद्घाटन किया। पूरे जनपद में कैमरे लगने से सड़क दुर्घटनाओं व आपराधिक घटनाओं के खुलासे में भी पुलिस को सहायता मिलेगी।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटना कर फरार होने या चोरी आदि की घटनाओं को आसानी से अंजाम नहीं दिया जा सकेगा। जनपद का कोना-कोना अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। अब जनपद के किसी भी शहर या राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली घटना को पुलिस मुख्यालय में बैठे-बैठे देख सकती है। पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से पूरे जनपद में हाई रेज्यूलेशन इंटरनेट कनेक्टेड सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिनकी संख्या 158 है। इन कैमरों से जनपद के सभी मुख्य शहर, राष्ट्रीय राजमार्गो को कवर किया गया है। अकले जनपद मुख्यालय में इन कैमरों की सख्या करीब 70 है। ये सभी कैमरे इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। इन कैैमरों के लग जाने से पुलिस को अपराध नियंत्रण के साथ ही अपराधों के खुलासे में भी आसानी होगी। गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में भी ये कैमरे लगाए गए हैं। आज वर्चुअल उद्घाटन होने के बाद सभी कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर एसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, निवर्तमान विधायक स्व.गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, विजय संतरी महंत अजय पुरी, मनमोहन थलवाल, रमेश चौहन आदि अनेक लोग मौजूद रहे
*कहां लगे हैं कितने सीसीटीवी कैमरे*
उत्तरकाशी।
पुलिस प्रशासन ने जनपद मुख्यालय पर 81, गंगोत्री धाम में 9, यमुनोत्री धाम में 12, बड़कोट में 30, पुरोला में 16, चिन्यालीसौड़ में 9 व जानकी चट्टी में 4 में हाई रेज्यूलेशन इंटरनेट कनेक्टेड सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिनकी संख्या 158 है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कैमरों से जनपद के सभी शहरों व राष्ट्रीय राजमार्गो को कवर किया गया है। कैमरे जिला प्रशासन के सहयोग से लगाए गए हैं।
नितिन चंद रमोला
संपादक