उत्तरकाशी।
जीएनवी धुनगिर पुरोला में वायरल से पीड़ित बच्चो की सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर दवाईयां दी। टीम ने 20 बच्चो की आरटीपीसीआर तथा 10 बच्चो का रैपिड टेस्ट किया। रैपिड टेस्ट में सभी बच्चो की रिपोर्ट निगेटिव आई।
जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में अधिकांश बच्चे एक सप्ताह से वायरल से पीड़ित है। गत रविवार को पुरोला सीएचसी में अधिकांश बच्चे रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, पूर्व में विद्यालय के 35 बच्चो का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था,सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई,डॉ. गुरूदयाल नेगी के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने सोमवार को विद्यालय में पहुंच कर बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की। डा.नेगी ने बताया कि विद्यालय में 14 बच्चे वायरल से पीड़ित पाए गए जिनका उपचार किया गया है, उन्होने बताया कि 20 बच्चो का आरटीपीसीआर व 10 बच्चो का रैपिड टेस्ट भी किया गया। रैपिड टेस्ट में सभी छात्रो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
