उत्तरकाशी।
भण्डारस्यूं क्षेत्र में गुलदार की धमक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने रात्रि रात्रि गश्त बढ़ा दी।
ब्रह्मखाल क्षेत्र में कुछ दिनों से अंधेरा पसरते ही गुलदार की धमक से ग्रामीण काफी दहशत में है, पूर्व में गुलदार दो लोगो पर जानलेवा हमला कर चुका है,लेकिन दोनो लोग बाल बाल बचे..? जबकि गुलदार एक दर्जन ज्यादा बकरियों को अपना निवाला बना चुका है, ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे रात्रि भ्रमण कर गुलदार की धमक पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाई। शायद वन कर्मी ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी में हैं, गुलदार के आतंक से निजात तो भगवान ही दिलाएगा,वन क्षेत्राधिकारि को अपनी बीट का पता नहीं..?
