उत्तरकाशी।
बड़कोट पुलिस व एसओजी टीम ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति से 1किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने मेडिकल के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। यमुनाघाटी में अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। बड़कोट, पुरोला व मोरी में अभीतक दर्जनों मामले सामने आये है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उत्तरकाशी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
पुलिस एसओ अजय सिंह ने बताया कि भाटिया बैंड के पास चैकिंग के दौरान नेपाली मूल के नीमराम निवासी ग्राम कसलाना तहसील बड़कोट के पास से बैग में 1किलो 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर खिलाफ बड़कोट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नितिन चंद रमोला
संपादक