उत्तरकाशी पोस्ट,बड़कोट।
गीठ पट्टी के हनुमान चट्टी में समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छह से अधिक विभागो के अनुपस्थित रहने पर ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने नाराजगी जताते हुये विभागों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा।

बहुउद्देशीय जनकल्याण शिविर में विभिन्न विभागों ने दूर-दराज पहुंचे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के लिए 67 आवेदन पत्र वितरित तथा 23 आवेदन प्राप्त किए। स्वास्थ्य विभाग ने 11 दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी किए। जिला पूर्ति विभाग ने 71 लेेगों की राशन संबंधी शिकायत का मौके पर निराकरण किया। शिविर के दौरान ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विकास योजना पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, अजबीन पंवार, लोकेश चौहान, रोहित पंवार आदि मौजूद रहे।