वैशाली ठक्कर एक दर्जन से ज्यादा सीरियलों में कर चुकी है काम
उत्तरकाशी पोस्ट, इंदौर।
टीवी सीरियलों की प्रसिद्ध अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (29) ने बीते रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी आरडी कन्वा ने बताया, पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने साईबाग कॉलोनी स्थित घर का दरवाजा खोला तो वह ओढ़नी के सहारे पंखे से लटकी मिलीं।

उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार वैशाली के कमरे से डायरी में सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार उसे उसका पड़ोसी पूर्व प्रेमी प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से कॅरिअर शुरू करने वालीं वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ में अभिनय कर स्टार बन गई थीं। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। उज्जैन जिले के माहिदपुर की मूल निवासी वैशाली तीन साल से इंदौर में रह रही थीं।