उत्तरकाशी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 वर्ष विभिन्न आयाम विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विचार गोष्टी का शुभारंभ प्राचार्य प्रोपेसर डॉ. साबित गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ. आकाश मिश्र ने ‘आधुनिक भारत की वैज्ञानिक यात्रा विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।श् शुभ्रा मिश्रा ने ‘आजादी क़े 75 वर्ष और महिलाएँ’ विषय पर विचार व्यक्त किए। गोष्टी में डॉ. दिवाकर बौद्ध ने ‘कोरोना, आर्थिक संकट और भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ.अनामिका छेत्री ने भारत में सामाजिक विज्ञान की उभरती चुनौतियाँ’) विषय पर विचार प्रस्तुत किए। गोष्टी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० नन्दी गड़िया, डॉ.महेन्द्रपाल परमार,डॉ.रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ. मनोज फोन्दनी, डॉ. जयलक्ष्मी रावत,डॉ.ॠचा बधानी,डॉ. एमपी तिवारी,डॉ.कमल बिष्ट,डॉ.ममता ध्यानी व डॉ. सुनीता रावत आदि मौजूद रही।
नितिन चंद रमोला
संपादक